BOLLYWOOD

कौन है Sana Makbul के करोड़पति बॉयफ्रेंड? कई कंपनियों के हैं फाउंडर 

By PRIYA MISHRA

AUG 03, 2024

'बिग बॉस ओटीटी 3' के तीसरे सीजन की विनर टीवी एक्ट्रेस-मॉडल सना मकबूल रहीं

सना की जीत पर उनके फैंस के साथ-साथ उनकी मां और बहन भी दिल खोलकर अपनी खुशी जाहिर की और उनको बधाई देने के लिए मंच पर पहुंची

सना के सपोर्ट में एक और इंसान था जो चुपचाप उनकी जीत के लिए मन्नत मांग रहा था 

एक्ट्रेस की जीत के लिए सबसे ज्यादा खुश था और वो थे उनके कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी

श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की जिसमें सना खुशी से झूम रही 

तस्वीर में श्रीकांत बीबी ओटीटी 3 की ट्रॉफी पकड़े हुए थे ये बेहद खास पल था

 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम और विनर सना मकबूल ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखा है

बिग बॉस में वो कई दफा रिलेशनशिप में होने की बात करती दिखी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मिस्ट्री मैन बडीलोन के फाउंडर श्रीकांत बुरेड्डी हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक सना मकबूल कथित तौर पर इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं

श्रीकांत बुरेड्डी एक बिजनेसमैन हैं वो एक पर्सनल लोन देने वाली कंपनी बडीलोन के फाउंडर हैं