viral

कौन हैं Rhea Singha जिनके सिर सजा Miss Universe India 2024 का ताज?

By Abhishek

September 28, 2024

 रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं और अभी महज 19 साल की हैं

इस वक्त रिया गुजरात की एसएल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रही हैं

इन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू किया था और मिस टीन गुजरात का खिताब भी जीता था

रिया की उपलब्धियां यहीं खत्म नहीं होतीं, साल 2023 में इन्होंने भारत का मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी प्रतिनिधित्व किया था

 यह प्रतियोगिता मड्रिड में आयोजित की गई थी, जिसमें 25 अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में रिया ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी

साल 2024 का Miss Universe India का खिताब रिया सिंघा (Rhea Singha) ने अपने नाम किया

22 सितंबर यानी बीते रविवार के दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था