Viral
By Khushi Srivastava
Sept 27, 2024
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के दो यूट्यूब चैनल हैक कर लिए गए हैं
Source: Pinterest/Google Images
उनका चैनल "BeerBiceps" अब @Tesla.event.trump_2024 नाम से चला रहा है
रणवीर ने केवल 22 साल की उम्र में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी
उनके पास कुल 7 यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें फॉलोअर्स की संख्या 12 मिलियन से अधिक है
रणवीर अपने चैनल पर फिटनेस, मोटिवेशन, और पॉडकास्ट वीडियो साझा करते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 60करोड़ रुपये से ज्यादा है
रणवीर का नाम भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में शुमार है
रणवीर ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और दूरसंचार व इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है