Social

किसे माना जाता है नदियों का पिता?

By Ritika

July 16, 2024

भारत में नदियों को विशेष दर्जा दिया जाता है, प्राचीन समय से ही नदियां हमारी मां की तरह भरन पोषण करती आ रही है

Source-Pexels

अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि नदियों में गंगा को मां का दर्जा दिया जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नदियों का पिता किसे कहा जाता है? 

अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि हिमालय को नदियों का पिता कहा जाता है

बता दें कि नदियों के हिमालय से निकलने के कारण हिमालय को नदियों का पिता कहा जाता है

हम सभी के जीवित रहने और काम करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है, जो नदियों से पूरी होती है

Next Story

दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, पास भी नहीं जाता कोई!