Viral
गुजरात
में कौन-कौन सी
नदियां
बहती हैं?
By Simran Sachdeva
August 1, 2024
गुजरात से कुल मिलाकर 18 नदियां होकर गुजरती हैं
Source : Pexels
तो चलिए जानते हैं कि गुजरात में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं ?
गुजरात में बहने वाली 18 नदियों में से 3 मुख्य नदियां हैं
जिसमें साबरमती, नर्मदा और तापी इस राज्य की मुख्य नदियां हैं
इसके अलावा, बनास, धाधर, किम, पूर्णा, पार नदी का नाम भी आता है
इतना ही नहीं, इनमें माही, सरस्वती, अंबिका और कोलक नदी का भी नाम शामिल है
बाकी नदियां जो गुजरात से होकर गुजरती है, वो है रुपेन, कर्जन, मधोलिया, औरंगा, दमनगंगा नदी
बता दें कि इस राज्य में जून से लेकर सितंबर के बीच काफी बारिश होती है, जिसमें 90 से 95% पानी गिरता है
Read next
लूडो
को
हिंदी
में क्या कहते हैं?