Viral

भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है? 

By Simran Sachdeva

September 30, 2024

भारत में कई नदियां बहती है. जिसमें सबसे लंबी नदी गंगा है

Source: Pexels

जिसे सबसे पवित्र नदी माना जाता है. इसकी लंबाई करीब 2,525 किलोमीटर है

बता दें कि गंगा नदी उत्तराखंड के गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है

वहीं, ये नदी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर बहती है

साथ ही आखिर में बंगाल की खाड़ी में मिलती है

इसके बाद, भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी गोदावरी है

इस नदी की लंबाई करीब 1,465 किलोमीटर है

इसके अलावा, यहां कृष्णा, यमुना, नर्मदा, सिंधु और कावेरी जैसी नदियां भी बहती हैं