Cricket

IPL के किस टीम ने जीती सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी, और किसने मारी प्लेऑफ में सबसे ज्यादा एंट्री

By Ravi Kumar

SEP 16.2024

GUJRAT TITANS ने अब तक 3 सीजन खेले है टीम 1 बार चैंपियन  भी रह चुकी है, और 1 बार लीग स्टेज भी खेला है  

LUKHNOW SUPER GIANTS अब तक कुल 3 सीजन खेल चुकी है जिसमें टीम ने 2 प्लेऑफ और 1 लीग स्टेज मैच खेला है। 

RAJASTHAN ROYALS की टीम अब तक कुल 15 सीजन खेल चुकी है जिसमें टीम 1 बार चैंपियन, 9 लीग स्टेज और 3 प्लेऑफ का हिस्सा बनी है  

DELHI CAPITALS अब तक कुल 17 सीजन खेल चुकी है जिसमें 11 लीग स्टेज मैच और 3 प्लेऑफ शामिल है.

PUNJAB KINGS की टीम अब तक 17 सीजन खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 15 लीग स्टेज, 1 बार प्लेऑफ और 1 बार रनरअप खेला है.

RCB टीम ने अब तक कुल 17 सीजन खेलें है जिसमें टीम 3 बार फाइनल, 6 बार प्लेऑफ के साथ साथ 8 लीग स्टेज तक पहुंच पायी है.

KKR की टीम ने भी अब तक 17 सीजन खेले है जिसमें वे 2 बार चैंपियन, 4 बार प्लेऑफ और 9 बार लीग स्टेज में शामिल रही है.

SRH ने कुल 12 सीजन खेले है, जिसमें 5 प्लेऑफ, 5 लीग स्टेज शामिल है,टीम एक बार चैंपियन भी रह चुकी है 

पांच बार चैंपियन रह चुकी MUMBAI INDIANS ने अब तक अपने 17 सीजन खेले  है जिसमें वह 1 बार रनरअप,  4 प्लेऑफ के साथ साथ 7 बार लीग स्टेज भी खेले  है.

CSK अब तक अपने 15 सीजन खेल चुकी है, जिसमें वे 5 बार चैंपियन और 5 बार रनरअप रह चुकी है, टीम ने कुल 3 लीग स्टेज और 1 प्लेऑफ खेला है।