Technology

पानी गर्म करने के लिए कौन-सा गीजर रहेगा सही ? 

By Simran Sachdeva

October 14, 2024

सर्दियां कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. ऐसे में लोग नहाने के लिए गर्म पानी का उपयोग करते हैं, जिसके लिए लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं

ऐसे में ये जानना जरुरी हो जाता है कि आपके लिए कौन-सा गीजर खरीदना बेस्ट रहेगा 

मार्केट में दो तरह के गीजर आते हैं, एक इलेक्ट्रिक गीजर और दूसरा गैस गीजर

इलेक्ट्रिक गीजर में बिजली का उपयोग करके पानी गर्म किया जाता है. इसका इंस्टॉलेशन करना भी काफी आसान है 

साथ ही यदि आपके एरिया में बिजली की समस्या नहीं रहती है तो आप इलेक्ट्रिक गीजर का चयन कर सकते हैं

गैस गीजर की बात करें तो इसमें पानी गर्म करने के लिए एलपीजी गैस का इस्तेमाल किया जाता है 

इसमें आपको एक गैस सिलेंडर की जरुरत पड़ेगी जिसे आपको बाथरूम के बाहर रखना पड़ता है और पाइप के जरिए गीजर से कनेक्ट करना होता है

दोनों गीजर में से आप अपने हिसाब से सही गीजर का चयन कर सकते हैं