Viral

किस देश में है दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी ?  

By Simran Sachdeva

September 25, 2024

जब भी समय देखना हो तो घड़ी की तरफ अपने आप नज़र चली जाती है

Source: Pexels

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी कहां है

तो बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी सऊदी अरब के मक्का शहर में स्थित है

इस घड़ी का नाम अबराज अल बैत क्लॉक है

जो अबराज अल बैत टॉवर के शीर्ष पर स्थित है

इसके साथ ही ये दुनिया का सबसे ऊंचा क्लॉक टावर भी है

इस घड़ी के वजन की बात करें तो अबराज अल बैत क्लॉक का वजन 21 टन है

बता दें कि इस टावर को बनाने में करीब 115 बिलियन डॉलर का खर्च हुआ था