Viral

भारत के किस शहर को कहा जाता है Orange city

By Simran Sachdeva

September 25, 2024

भारत में कई शहर है, जिनकी अपनी-अपनी अलग पहचान है

Source: Pexels

यहां हर जगह की अपनी एक अलग खासियत है, जिसके लिए उसे जाना जाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर को ऑरेंज सिटी के नाम से जाना जाता है

महाराष्ट्र के नागपुर शहर को ऑरेंज सिटी कहा जाता है 

दरअसल, यहां के संतरे काफी मशहूर है, मिठास के साथ इसके गूदे काफी रसीले होते है

यहां पर उगाए जाने वाले संतरे भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी काफी फेमस है 

अपनी अनूठी सुगंध और स्वाद के लिए ये संतरे काफी मशहूर है 

इनकी विशिष्ट किस्म, मैंडरिन ऑरेंज नागपुर में उगाई जाती है