Viral

भारत के किस शहर को कहा जाता है Mushroom City?

By Simran Sachdeva

September 19, 2024

भारत में कई ऐसी जगहे हैं जिनकी अपनी ही एक अलग खासियत है

Source: Google images

उनकी खासियत की वजह से ही शहर को जाना जाता है 

ऐसा ही भारत में एक शहर है जिसे मशरूम सिटी के नाम से जाना जाता है 

कई लोग मशरूम की सब्जी या फिर खाने की चीज़ बनाकर खाते हैं

लेकिन आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के एक जिले को मशरूम सिटी कहा जाता है 

बात हो रही है हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की 

दरअसल, मशरूम की खोज के लिए सोलन को मशरून सिटी ऑफ इंडिया कहा गया है

सोलन में बड़े पैमाने पर मशरूम का उत्पादन होता है. साथ ही यहां से मशरूम विदेशों तक भेजे जाते हैं