Viral
कहां से लिया गया
वंदे मातरम
का गीत?
By Simran Sachdeva
August 15, 2024
भारत को 15 अगस्त, 1947 में अंग्रेजी हुकुमत से आजादी मिली थी
ऐसे में आज हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं
क्या आपको पता है कि कौन-से उपन्यास से वंदे मातरम का गीत लिया गया है?
तो बता दें कि इस गीत को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास आनंदमठ से लिया गया है
साल 1882 में इस उपन्यास का प्रकाशन हुआ था
बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, और पत्रकार थे
वहीं, जण गण मण राष्ट्रगान की बात करें तो रविंद्रनाथ टैगोर ने इसे बांग्ला भाषा में लिखा था
जिसे राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया था
इतनी है सबसे महंगी
साड़ी
की
कीमत
Read next