Viral

कहां होती है देश के Budget की Printing ?

By Khushi Srivastava

July 23, 2024

निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में लगातार 7वीं बार संसद में बजट पेश किया है

Source: Google Images

क्या आपको पता है कि बजट कहां तैयार किया जाता है और इसकी प्रिटिंग कैसे होती है

देश का बजट बहुत ही खूफीया तरीके से बनाया जाता है

ये बहुत ही गोपनीय दस्तावेज होता है इसलिए बजट पेश होने के 10 दिन पहले से बजट बनाने वाले कर्मचारी सबसे अलग हो जाते हैं और किसी से मिलते भी नहीं हैं

हर साल का बजट दिल्ली के नॉर्थ ब्लाक स्थित मंत्रालय के प्रेस में तैयार किया जाता है

साल 1950 तक बजट डॉक्टूमेंट्स की प्रिंटिग राष्ट्रपति भवन के प्रेस में होती थी

लेकिन साल 1980 से बजट की प्रिंटिग नॉर्थ ब्लॉक स्थित प्रेस में की जाने लगी

बजट तैयार करने से पहले एक ब्लू शीट रखी जाती है, जिसके आधार पर बजट को तैयार किया जाता है