Social

सबसे पहले सूर्योदय कहां होता है?

By Ritika

July 15, 2024

सूरज उगता देखना कई लोगों को पसंद होता है यहां तक की कई लोग सनराइज देखकर दिन की शुरुआत करना चाहते हैं

Source-Pexels

लेकिन क्या आपने सनराइज देखते हुए सोचा है कि दुनिया में सबसे पहले सूर्योदय कहां होता है?

बता दें, जापान को सबसे पहले सूर्योदय की धरती माना जाता था

लेकिन अब जब से सभी देशों ने GMT टाइम को मान्यता दी है, तब से यह सम्मान न्यूजीलैंड के पास चला गया है

जब न्यूजीलैंड में सुबह के 6 बज रहे होते हैं उस समय जापान में रात के 2 बजते हैं

मालूम हो, पृथ्वी पर सूरज सबसे पहले किरिबाती के सबसे पूर्वी निर्जन द्वीप कैरोलिन द्वीप पर उगता है