Lifestyle

कब तक आते हैं आम के पेड़ पर फल

By Simran Sachdeva

September 16, 2024

आम के शौकीन तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी होते हैं

Source: Google images

लेकिन क्या आपको पता है कि आम के पेड़ पर फल कितने सालों में आ जाते हैं

आमतौर पर आम का पेड़ 4 से 5 साल में फल देने लगता है

इस पर भी निर्भर करता है कि आम का पेड़ किस किस्म का है

इसके साथ ही इसकी देखभाल किस तरह से की गई है

अगर कलम का उपयोग किया जाता है तो ये एक साल में ही फल देने लग सकता है 

वहीं, पेड़ की कुछ किस्में दो साल के अंदर फल देने लगती हैं

जबकि कुछ अन्य पेड़ को 6 से 7 साल भी लग सकते हैं