Lifestyle

कब जरुरी हो जाता है Relationship में स्पेस देना?

By- Khushboo Sharma

Oct 10, 2024

हर रिलेशनशिप में स्पेस जरूरी होता है लेकिन स्पेस देना अच्छा और बुरा दोनों साबित हो सकता है

आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि Relationship में स्पेस देना कब जरुरी हो जाता है

रिलेशनशिप में दो लोग अलग-अलग इंडिविजुअल होते हैं। दोनों की अपनी अलग पहचान होती है 

ऐसे में रिलेशन में दोनों को अपनी बात कहने का मौका बराबर मिलना चाहिए 

रिलेशनशिप में जब चीजें बहुत खराब होने लगे तो स्पेस देना अच्छा साबित होता है 

स्पेस रिश्ते की घुटन को कम करने का काम करता है और स्पेस से रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स के बीच दोस्ती बनी रहती है 

जब आपको लगे कि रिश्ते में स्पार्क खत्म हो रहा है है तो थोड़े समय का गैप ले लेना चाहिए 

हालांकि, जरूरत से ज्यादा स्पेस देने से भी चीजें खराब हो सकती हैं और स्पेस देने से इमोशनल डिटैचमेंट हो सकता है इसलिए स्पेस लेने का फैसला दोनों मिलकर ही करें