Viral
By Khushi Srivastava
Aug 28, 2024
चांद का धरती से टकराना असंभव है, लेकिन अगर ऐसा हो जाए, तो यह बहुत ही विनाशकारी होगा
Source: Pinterest
चांद का आकार डायनासोर की मौत का कारण बने एस्टेरॉयड से भी बड़ा है
यदि चांद धरती से टकरा जाए, तो धरती पूरी तरह समाप्त हो सकती है
पृथ्वी और चांद के बीच की ग्रेविटी का अंतर चांद में ब्लास्ट कर देगा
चांद के टुकड़े सैटर्न के रिंग्स की तरह एक विशाल रिंग सिस्टम बनाएंगे
ये टुकड़े पहले छोटे होंगे और फिर बड़े होते जाएंगे
छोटे टुकड़े अगर जल भी जाएं, तो वे वातावरण को बहुत गर्म कर देंगे
बड़े टुकड़े धरती पर गिरकर उसे पूरी तरह तबाह कर देंगे
इस तरह का टकराव हमारे लिए बेहद खतरनाक होगा