Lifestyle

ज्यादा मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे पर क्या होगा असर?

By Ritika

April 20, 2024

मुल्तानी मिट्टी स्किन से लेकर हेयर केयर तक में पहले से ही इस्तेमाल की जाती है

Source- Google Images

मुल्तानी मिट्टी काफी बेनिफिशियल होती है लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल स्किन को ड्राई बना सकता है, जिससे त्वचा में खिंचाव की समस्या हो सकती है

Source- Google Images

ड्राई स्किन पर हफ्ते में 1 बार और ऑयली स्किन पर 2 बार इसे लगाना चाहिए, इसका फेस पैक करीब 15-20 मिनट तक लगाकर रखें

Source- Google Images

त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक साफ करने के बाद मॉइश्चराजर लगाएं, इससे स्किन ड्राई नहीं रहेगी

Source- Google Images

यदि स्किन ड्राई है तो मुल्तानी मिट्टी के लेप में बादाम, ऑलिव या कोकोनट ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं या दूध मिलाकर पेस फैक लगांए

Source- Google Images

मुल्तानी मिट्टी के फायदो की बात करें तो इसे लगाने से रंगत में निखार, मुलायम स्किन, पिग्मेंटेशन, पिपल्स जैसी समस्याओं से राहत मिलती है

Source- Google Images

गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी का लेप सिरदर्द से बचा सकता है, साथ ही ये सनबर्न, घमौरियों, रैशेज से बचाने में भी कारगर है

Source- Google Images

ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Source- Google Images