Technology
कितना रखना चाहिए
एसी
का
टेंपरेचर
?
By Simran Sachdeva
July 24, 2024
भारत में लगभग हर जगह बारिशों का दौर शुरू हो गया है
Source : Pexels
ऐसे में बारिश होने के बाद उमस की समस्या होने लगती है, जिस वजह से लोगों को परेशानी होती है
उमस की वजह से लोग कूलर, एसी और पंखे का यूज कर रहे है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी का टेंपरेचर कितना रखना चाहिए
दरअसल एसी का सही टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस माना गया है, इससे बिजली की खपत कम होती है
बता दें कि एसी के टेंपरेचर में हर एक डिग्री बढ़ाने पर बिजली की खपत में 6% की बचत होती है
एसी को 16 से लेकर 22 डिग्री पर चलाने से कंप्रेसर लगातार चलता रहता है
जिसके कारण लोड बढ़ता है और उसी वजह से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है
Read next
इन
विटामिन
की कमी से दिनभर रहती है
सुस्ती