Viral

International Dog Day को मनाने के पीछे क्या है कारण?

By Ritika

Aug 26, 2024

कुत्तों और इंसानों के बीच का रिश्ता काफी अनोखा होता है। ये हमारे सबसे सच्चे और वफादार दोस्त होते हैं। यहां तक की ये आपकी भावनाओं को भी बखूबी समझते हैं

Source-Pexels

इन्हीं सच्चे और बेजुबान दोस्तों की जरूरतों के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए पूरी दुनिया में 26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है

आइए जानते हैं कि 26 अगस्त को ही इंटरनेशनल डॉग डे मनाने के लिए क्यों चुना गया और इसे मनाने की शुरुआत कैसे हुई थी

इंटरनेशनल डॉग डे मनाने की शुरुआत 2004 में एक एनिमल वेलफेयर एक्टिविस्ट कूलिन पेज ने की थी। हालांकि, दुनियाभर में इस दिन को 2013 से मनाया जाने लगा

इस दिन लोगों का ध्यान इस बात की ओर खींचने की कोशिश की जाती है कि कुत्तों को रहने के लिए सही वातावरण मिलना जरूरी है

डॉग्स के रहने की जगह और खान-पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस बात के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इंटरनेशनल डॉग डे मनाने की शुरुआत की गई

इस दिन कुत्तों को गोद लेने के लिए लोगों को मोटिवेट भी किया जाता है। साथ ही, ये मैसेज भी दिया जाता है कि कुत्तों को गैर-कानूनी ब्रीडर्स व डॉग मिल से खरीदने के बजाय रेस्क्यू होम से उन्हें गोद लें

इंटरनेशनल डॉग डे मनाने के लिए 26 अगस्त का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि इसी दिन कूलिन पेज के घर उनका पहला गोद लिया कुत्ता आया था

उस समय कूलिन की उम्र 10 साल की थी। कुत्तों के प्रति उनके लगाव के पीछे उनके पहले पेट डॉग शेल्टी का अहम योगदान है