By Ritika
Sep 10, 2024
Apple ने 9 सितंबर को iPhone की नई जनरेशन को लॉन्च कर दिया है। इनमें A18 बायोनिक चिप के साथ iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं
Source-Google Images
बेस मॉडल्स- iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिछले मॉडल्स की तरह 6.1 इंच से लेकर 6.7 इंच की स्क्रीन्स हैं। इनकी कीमतें $799 और $899 रखी गई हैं
iPhone 16 (128GB) की शुरुआती कीमत 79,000 है। वहीं, iPhone 16 Plus (128 GB) की शुरुआती कीमत 89,000 है
iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपये है, जिसमें 128GB स्टोरेज मिलेगी। iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है। इसमें 256GB स्टोरेज होगा
ऐसे में आइए अन्य देशों में iPhone 16 सीरीज का क्या प्राइस है, जानते हैं
अमेरिका अमेरिका में iPhone 16 $799 हैं। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत $899 है
जापान iPhone 16 की जापान में कीमत ¥124,800 है। वहीं, iPhone 16 Plus ¥ 139,800 के प्राइस पर मिलेगा
यूनाइटेड किंगडम iPhone 16 यूके में €799 का है। वहीं iPhone 16 Plus का प्राइस €899 है
बता दें कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus का प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। वहीं iPhone 16 की पहली सेल 20 सितंबर को होगी