जानें ओलिंपिक लोगो में इन 5 गोले का क्या है मतलब ?
Aditya Kumar Jha
August 5, 2024
Source-Google
2024 के ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा और इनमें करीब 10 हजार एथलीट भाग लेने वाले हैं
ओलंपिक खेलों की शुरुआत 1896 में हुई थी
हम लंबे अरसे से 5 गोलाकार रिंग देखते आ रहे हैं, जो इन खेलों का प्रतीक होती हैं
लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर 5 ही रिंग क्यों और इनका मतलब क्या होता है?
इन 5 रिंग का रंग बाएं से दायें क्रम में नीला, पीला, काला, हरा और लाल होता है
इन 5 रिंग की रचना अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) के पूर्व अध्यक्ष पिएर डू कूबर्टिन ने की थी
ओलंपिक रिंग दुनिया के 5 बड़े महाद्वीपों का प्रतीक हैं
ये 5 महाद्वीप इस प्रकार हैं: अफ्रीका, उत्तर और दक्षिण अमेरिका, एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप
नीला, पीला, काला, हरा और लाल रंग और साथ में सफेद बैकग्राउंड इसलिए ओलंपिक रिंग में लाया गया था क्योंकि ये सभी रंग दुनिया के लगभग हर देश के झंडे में मिल ही जाते हैं