Business

कितनी है घर में गोल्ड रखने की लिमिट?

By Aastha Paswan

June, 2, 2024

Source: Google Images

दुनिया में सोने को निवेश का एक अच्छा विकल्प माना जाता है.

भारत में अधिकतर लोग घर में सोना रखना पसंद करते हैं.

कई लोग बैंक के लॉकर में भी अपनी गोल्ड ज्वैलरी को सेफ रखते हैं

सरकार ने भी गोल्ड रखने की लिमिट को लेकर कुछ नियम बनाए हैं.

देश में किसी व्यक्ति के सोना रखने की कोई लिमिट तय नहीं है.

लेकिन आपको बताना पड़ेगा कि आपके पास यह गोल्ड कहां से आया है.

शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम सोना बिना प्रूफ रख सकती हैं

अविवाहित महिला अपने घर में 250 ग्राम तक सोना बिना प्रूफ रख सकती हैं

कोई भी पुरुष 100 ग्राम तक गोल्ड बिना प्रूफ अपने पास रख सकते हैं.