Viral
Petrol
और
Diesel
के बीच क्या है
अंतर
?
By Simran Sachdeva
September 12, 2024
कुछ वाहन पेट्रोल से तो कुछ वाहन डीजल से चलते हैं
Source: Pexels
लेकिन क्या आप पेट्रोल और डीजल के बीच का अंतर जानते हैं
ऑटोमोबाइल से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल इंजन में स्पार्क अलग होता है
जबकि डीजल इंजन में इस तरह का कोई स्पार्क नहीं होता है
जहां डीजल इंजन में कार्बोरेटर नहीं होता है, वहीं पेट्रोल इंजन में होता है
बता दें कि पेट्रोल इंजन एयर को लेकर भी अलग प्रकार से काम करते हैं
यदि गाड़ी के इंजन में डीजल और पेट्रोल मिक्स हो जाए तो ये सोलवेंट की तरह ही काम करने लगता है
जिससे गाड़ी के इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है
Read next
चाय
पीना सेहत के लिए कितना
फायदेमंद
?