Viral

Homestay और Hotel के बीच क्या है अंतर

By Simran Sachdeva

September 30, 2024

कभी घूमने-फिरने के लिए बाहर जाते हैं तो ज्यादातर लोग होटल या फिर होमस्टे ही चुनते हैं

Source: Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों के बीच क्या अंतर है

होटल में जब आप रुकते हैं तो आपको कई तरह की सर्विस मिल जाती है

जबकि होमस्टे घर से दूर दूसरा घर की तरह होता है 

इसके अलावा, होटल में खाने-पीने की चीजें भी उपलब्ध होती है 

लेकिन वहीं, होमस्टे में आपको चाय या कॉफी भी खुद से ही बनानी पड़ती है 

होटल में एक कमरे में एक-दो से ज्यादा बेड नहीं होते हैं

लेकिन कई होमस्टे में एक कमरे में तीन-चार बेड मिल जाते हैं