Gadgets

जिसने लेबनान में मचाई तबाही, क्या होता है वो पेजर

By Ritika

Sep 18, 2024

लेबनान और सीरिया में कई जगह पेजर फटने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए

Source-Google Images

लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह ने एक बयान में बताया कि संगठन में काम करने वाले लोग पेजर का इस्तेमाल एक दूसरे बात करने के लिए करते हैं। जो एक के बाद एक फटने शुरू हो गए

पेजर के फटने की घटना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। लेकिन आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिर पेजर क्या होता है। ऐसे में आइए इसके बारे में जानते हैं

पेजर को बीपर नाम से भी जाना जाता है। ये एक छोटा और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। इसे शॉर्ट मैसेज या अलर्ट सेंड करने, रिसीव करने के लिए यूज किया जाता है

ज्यादातर पेजर बेस स्टेशन या किसी सेंट्रल डिस्पैच से रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए मैसेज रिसीव करते हैं। ये डिवाइस एक अलर्ट की तरह इन मैसेज को छोटी सी स्क्रीन पर दिखाता है

मैसेज भेजने के लिए टू-वे पेजर्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से लोग मैसेज भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. यह टेक्स्ट मैसेजिंग की तरह ही है

जब कोई मैसेज आता है तो पेजर की टोन बजती है। यह फीचर ऐसे समय पर काफी इस्तेमाल किया जाता है जब आसपास ज्यादा शोर हो। बता दें, पेजर दो तरह के होते है- न्यूमेरिकल और अल्फान्यूमेरिक

न्यूमैरिकल पेजर में केवल नंबर दिखते हैं। यह आमतौर पर रिसीवर को किसी खास फोन नंबर पर कॉल करने या किसी पेज पर रिप्लाई देने के लिए अलर्ट करने के लिए यूज किया जाता है

वहीं, अल्फान्यूमेरिक पेजर अक्षर और नंबर दोनों दिखा सकते हैं। इससे छोटे टेक्स्ट मैसेज समेत डिटेल्ड मैसेज रिसीव किए जा सकते हैं