Business
By Aastha Paswan
Aug, 28, 2024
Source: Google
SWP का मतलब सिस्टेमैटिक विड्रॉल प्लान है
ऐसे प्लान जहां से एक निश्चित समय के बाद पैसा निकाला जा सके.
ऐसे प्लान जहां से एक निश्चित समय के बाद पैसा निकाला जा सके.
यह निश्चित समय, 1 महीना, 3 महीने, 6 महीने या 1 साल भी हो सकता है.
इसके लिए आपको एक अमाउंट जमा करना होता है.
इसके बाद उस अमाउंट का रिटर्न आपको रेग्युल इनकम जैसे मिलता है.
साथ ही जमा अमाउंट पर रिटर्न मिलने के कारण वह बढ़ता भी रहता है.
SIP और SWP ने मिलकर निवेश और रिटर्न को काफी सहज किया है.
एसआईपी में कई साल पैसा लगाकर एक अच्छा अमाउंट बनाया जाता है.
इसके SWP में डालकर सुरक्षित तरीके से रेग्युलर इनकम निकाली जाती है.