'जेंडर डिस्क्रिमिनेशन' को हराने का हथियार बन रहा 'सक्सेस शॉवर'
By Shubham Kumar
September 14, 2024
बेबी शॉवर तो चलन में बहुत है लेकिन क्या आपने सक्सेस शॉवर के बारे में सुना है? नहीं तो इसे बार-बार सुनने की आदत डाल लिजिए।
शादी की सालगिरह, बच्चे की पैदाइश से लेकर घर परिवार की खुशियों का जश्न मनाने वाली महिलाओं को अपनी सफलता का जश्न भी मनाने का हक है। बस इसी हक की बात करता है सक्सेस शॉवर।
विदेशों में खासकर अमेरिका में ये कॉन्सेप्ट तेजी से अपनाया जा रहा है। जहां माना जाता है कि एक महिला का जीवन केवल शादी या मां बनने तक सीमित नहीं जिंदगी उससे परे भी है
महिलाएं मानती हैं कि अक्सर जश्न के मामले में भी 'जेंडर सेलिब्रेशन डिस्क्रिमिनेशन' का शिकार होती हैं। बस इसी का तोड़ है उनके लिए सक्सेस शॉवर
इसमें 'जेन जी या मिलेनियल्स' खुद की सफलता का जश्न मनाती हैं
यह एक पार्टी है, जो ब्राइडल शॉवर या बेबी शॉवर जैसी ही है लेकिन इसमें व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता का जश्न मनाया जाता है।