Technology
By Khushi Srivastava
Oct 15, 2024
क्या आप जानते हैं कि WhatsApp पर अपनी सीक्रेट चैट को छिपाने की भी सुविधा है
Source: Pexels
चैट को हाइड करने का सबसे आसान तरीका उसे आर्काइव करना है
आप चैट को लॉक भी कर सकते हैं, ताकि कोई उसे न देख सके
चैट को लॉक करने के लिए उसे खोलें और प्रोफाइल ऑप्शन में जाएं
यहां "Chat Lock" विकल्प पर टैप करें और पासवर्ड सेट करें
लॉक करने के लिए चैट पर लॉन्ग प्रेस करें, फिर तीन डॉट्स पर टैप करें
"Hide Locked Chats" ऑप्शन को ऑन करें
सीक्रेट चैट्स देखने के लिए सर्च बॉक्स में अपना सीक्रेट कोड एंटर करें