Lifestyle

क्या है रिलेशनशिप Breadcrumbing?

By Ritika

Aug, 01, 2024

आजकल लोग रिश्तों को लेकर ज्यादा सिरियस नहीं रहते हैं। क्योंकि वह सिर्फ अपनी जरूरतों के हिसाब से ही पार्टनर को याद करते हैं

Source-pexels

ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी आपको सिर्फ अपनी जरूरतों के हिसाब से याद करता है तो शायद आप ब्रेडक्रंबिंग में है

अगर आप ब्रेडक्रंबिंग का मतलब नहीं जानते हैं तो जान चाहिए। ताकि आप भी समझ सकें कि आपका पार्टनर आपको सच में पसंद करता है या बस अपने फायदे के लिए आपके साथ है

ब्रेडक्रंबिंग में पार्टनर आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकता है।  या हो सकता है कि आपका पार्टनर सिर्फ आपके साथ फिजिकल होने के लिए ही साथ हो

ब्रेडक्रंबिंग में आपका पार्टनर को कमिटमेंट इश्यू होते हैं। यानी वह कमिटमेंट करने से डरता है आपसे भविष्य की बात करने से बचता है

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप ब्रेडक्रंबिंग के शिकार हो रहे हैं

ऐसे में बैटर ऑप्शन है कि आप अपने उस पार्टनर से अलग हो जाइए