Technology
मोबाइल फोन
को
हिंदी
में क्या
कहा
जाता है?
By Simran Sachdeva
July 25, 2024
आज के समय में मोबाइल फोन हम सभी की जरूरत बन गया है
Source : Pexels
ये कहा जा सकता है कि फोन हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहा जाता है
अगर आपको इसके बारे में नहीं मालूम, तो चलिए जानते हैं
मोबाइल फोन को हिंदी में सचल दूरभाष यंत्र कहा जाता है
अब तो कई लोग ऐसे हैं जो बिना मोबाइल फोन के रह ही नहीं सकते है
काफी बार ऐसा लगता है मानो मोबाइल फोन हमारा दोस्त हो. खाली समय में फोन चलाने के अलावा कुछ दिखता ही नहीं है
हमारे कई काम आजकल मोबाइल फोन पर ही होते है इसलिए हम खासकर अपने फोन को संभाल कर रखते हैं
Read next
क्रॉकरी
की
शॉपिंग
के लिए बेस्ट है
दिल्ली
का ये
मार्केट