Viral

लूडो को हिंदी में क्या कहते हैं? 

By Simran Sachdeva

July 31, 2024

आपने बचपन में लूडो, सांप-सीढ़ी का खेल तो जरुर खेला होगा

Source : Google images

इस खेल को चार लोग खेल सकते हैं और चारों को एक रंग चुनना होता है

आज के समय में तो ये खेल मोबाइल फोन में आसानी से खेला जाता सकता है

लेकिन शायद ही किसी को लूडो का हिंदी नाम मालूम होगा 

क्या आपको इस सवाल का जवाब पता है, अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं

लूडो को हिंदी में मोक्षपट या फिर मोक्षपटामु कहा जाता है 

यहीं नहीं, इस खेल को ज्ञान चौपड़ के नाम से भी जाना जाता है

बता दें कि लूडो खेल का आविष्कार भी हमारे देश में ही हुआ था