viral

क्या है 'कंधार हाईजैक' की कहानी, आज कहां हैं छोड़े गए वो 3 आतंकी 

By Abhishek

September 01, 2024

24 दिसंबर,1999 को इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक कर अफगानिस्‍तान ले जाया गया था

ये विमान काठमांडू से दिल्‍ली आ रहा था. फ्लाइट संख्‍या IC-814 में 176 यात्री सवार थे

जैसे ही विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल हुआ, हाईजैकर्स खड़े हो गए और पूरे विमान को अपने कब्जे में ले लिया

विमान में इतना ईंधन नहीं था कि उसे सीधे अफगानिस्‍तान ले जाया जा सके. इसलिए हाईजैक विमान कुछ देर अमृतसर में रुका था और फिर लाहौर के लिए रवाना हो गया था

विमान पाकिस्तान सरकार से इजाजत लिए बिना रात 8:07 बजे लाहौर में उतरा था

अगली सुबह विमान लाहौर से दुबई के लिए रवाना हुआ और वहां से सीधे अफगानिस्तान के कंधार पहुंच गया

हाईजैकर्स ने बढ़ती हुई मांगें करनी शुरू कर दीं. इनमें भारतीय जेलों में बंद आतंकवादियों की रिहाई की मांग भी शामिल थी और उन्होंने 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी मांगी

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में तत्‍कालीन विदेश मंत्री जसवन्त सिंह छोड़े गए तीन आतंकियों मुश्ताक अहमद जरगर, अहमद उमर सईद शेख और मौलाना मसूद अजहर को कंधार लेकर गए थे.