Lifestyle

रिलेशनशिप में क्या होता है घोस्टिंग बिहेवियर?

By Ritika

Aug 29, 2024

रिलेशनशिप के लिए प्यार की परिभाषा आजकल बदल चुकी है रिलेशनशिप को लेकर कई शब्द चल रहे हैं जिसमें टॉक्सिक, रेड फ्लैग और इमोशनल अब्यूज आम है

Source-Pexels

लेकिन अब रिलेशनशिप में घोस्टिंग नेचर भी कॉमन हो गया है। इसमें पार्टनर का अजीब व्यवहार करना, बातों से बचना, इमोशन्स की कमी होना शामिल है

दरअसल, ये टॉक्सिसिटी का एक टाइप है जो बिगड़ी हुई मेंटल हेल्थ के कारण हो सकता है

अगर आपका पार्टनर इमोशन्स की कमी के साथ किसी सिचुएशन में आपके ऊपर हावी होने लगे तो ये घोस्टिंग नेचर को दर्शाता है

रिलेशन में लड़ाई का होना आम है लेकिन अगर पार्टनर खुद को पूरी तरह कटऑफ कर रहा है या फिर कई दिनों तक चुप रहने की कोशिश करता है तो वह सीरियल घोस्टर हो सकता है

ऐसे लोग अकेले रहना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे लोगों में ओवर कॉन्फिडेंस भी आ जाता है। उन्हें ये लगता है कि पार्टनर चला जाए या रिश्ता खत्म हो जाए तो कोई फर्क पड़ता

ऐसे लोगों से काफी प्यार से डील करने की जरूरत होती है। ऐसे में आप कुछ चीजों की मदद से घोस्टिंग नेचर से ऐसे रिलेशन को बचा सकते हैं

अगर आपका पार्टनर आपके कटऑफ कर रहा है तो सबसे पहले समझें कि आखिर इसकी वजह क्या है। इसके बाद उसे टाइम देना शुरू करें

बिगड़ी हुई मेंटल हेल्थ की वजह से रिलेशनशिप में पार्टनर अलग व्यवहार करने लगता है। ऐसे व्यक्ति की काउंसलिंग जरूरी है

मेंटल स्ट्रेस को कम करने के लिए ट्रैवल करना बेस्ट रहता है। कोशिश करें कि आप और आपका पार्टनर यात्रा पर कहीं जाएं।. ऐसा करके आप दोनों न सिर्फ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे