Lifestyle

रिश्ते में क्या है Emotional Cheating?

By Ritika

Aug 06, 2024

एक रिश्ता भरोसे पर चलता है। जहां भरोसा टूटा वहां रिश्ता भी टूट जाता है। लेकिन आज के समय में इमोशनल चीटिंग भी काफी बढ़ गई है

बता दें कि अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा किसी दूसरे व्यक्ति से बात करने में इंटरेस्ट रखता है और आपसे दूरियां बढ़ा रहा है तो ये इमोशनल चीटिंग हो सकती है

इमोशनल चीटिंग भी फिजिकल चीटिंग की तरह ही खतरनाक हो सकती है क्योंकि इससे भी आपका रिश्ता टूट सकता है

आज हम आपको कुछ संकेत बताने वाले हैं, जिनसे आप समझ पाएंगे कि इमोशनल चीटिंग क्या होती है

अगर रिश्ते में होते हुए भी आप अकेला महसूस कर रहे हैं तो आपका पार्टनर आपसे इमोशनल दूरियां बना रहा है

जब आपका पार्टनर आपसे छोटी-छोटी चीजें भी छुपाने लगे तो ये भी इमोशनल चीटिंग हो सकती है

अपने खाली समय में आपसे बात करने के बजाए अगर वह फोन पर लगे हुए हैं तो ये भी एक संकेत है

आपके पार्टनर का पहले की तरह आपको महत्व न देना और आपसे दूर भागना भी एक संकेत है

इमोशनली आपसे दूरी बनाना और कहीं जुड़ाव तलाश करना भी एक संकेत हो सकता है