Lifestyle

क्या है Emotional Affair, जिससे टूट जाते हैं रिश्ते?

By Ritika

June 19, 2024

जब कोई अपने जीवनसाधी से कुछ छिपाना शुरू कर देता है और किसी और से वही बातें साझा करना शुरु कर देता है तो ये इमोशनल अफेयर कहलाता है

Source-Pexels

इमोशनल अफेयर के कारण लोगों के रिश्ते टूट जाते हैं बता दें कि ये अफेयर फिजिकल अफेयर से भी ज्यादा घातक साबित होता है

लेकिन  ये जरूरी नहीं है कि इमोशनल अफेयर में आए दो लोग शारीरिक रुप से भी करीब आएं

बता दें कि अगर आप अपने पार्टनर से दूर और किसी तीसरे के करीब रहने के तरीके ढूंढते हैं तो आप इमोशनल अफेयर के शिकार हैं

अगर आप अपनी पार्टनर के बजाए किसी तीसरे व्यक्ति को अपनी जिंदगी की सारी चीजें बताते हैं तो वह इमनोशनल अफेयर का संकेत है

इमोशनल अफेयर से बचने के लिए पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं और समय-समय पर घूमने जाएं