BOLLYWOOD
What Is Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Love Story:
दीपिका कक्कड़ को पहली शादी में मिला धोखा, फिर हुआ शोएब इब्राहिम से प्यार
By ANJALI DAHIYA
Jul 22, 2024
दीपिका कक्कड़ की फैमिली कंप्लीट हो गई है, वह काफी खुश हैं
ससुराल में एक सास और ननद भी हैं, उनकी सास और ननद से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है
पति शोएब के साथ उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं
दोनों खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन दीपिका की जिंदगी पहले ऐसे नहीं थी
दीपिका कक्कड़ की पहली शादी रौनक मेहता से हुई थी
कई लोग उन्हे रौनक सैमसन के नाम से भी जानते हैं, वह कई एयरलाइन्स में काम कर चुके हैं
दीपिका और रौनक की मुलाकात जेट एयरवेज में हुई थी
दीपिका कक्कड़ फ्लाइट अटेंडेड और रौनक पायलट थे
इसके बाद दोनों को प्यार हुआ दोनों ने साल 2011 में शादी की
लेकिन शादी के बाद दोनों चीजों के लेकर काफी मतभेद थे और 2015 में दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया
तलाक होने के दौरान दीपिका कक्कड़ 'ससुराल सिमर का' में काम कर रही थीं
शो के सेट पर ही उनकी पहली मुलाकात शोएब इब्राहिम से हुई थी
दोनों अच्छे दोस्त बने और दीपिका के तलाक के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई
शोएब इब्राहिम के शो छोड़ने के बाद दीपिका को इसका और गहरा अहसास हुआ
फिर दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया
दोनों लगभग 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2018 में शादी कर ली
दीपिका कक्कड़ की इस शादी से उनके घर वाले नाराज थे
हिंदू होते हुए एक मुस्लिम लड़के से शादी करना न तो उनके घरवालों को पसंद और न ही समाज को
शादी को लेकर लोगों ने दीपिका और शोएब को खूब ट्रोल किया
दीपिका ने इस्लाम के नियमों के मुताबिक नाम बदलकर 'फैजा' रखा और शोएब से निकाह किया था
इसके बाद उनका रहन-सहन भी इस्लामिक नियमों के मुताबिक होने लगा, जिसे लेकर वह अब भी ट्रोल होती रहती हैं
लेकिन दीपिका और शोएब इनकी परवाह नहीं करते और खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं
दोनों अपनी लाइफ में खुश है, उनकी लाइफ खुशी और बढ़ जब दीपिका ने बेटे रुहान को जन्म दिया