Viral
By Khushi Srivastava
Sept 01, 2024
वैज्ञानिकों ने पेसिफिक ओशन की गहराइयों में एक नए तरह के ऑक्सीजन की खोज की है, जिसे डार्क ऑक्सीजन कहा जाता है
Source: Pinterest
यह ऑक्सीजन बिना फोटोसिंथसिस के उत्पन्न होती है
इस खोज का अध्ययन स्कॉटिश एसोसिएशन फॉर मरीन साइंस के प्रोफेसर एंड्रयू स्वीटमैन और उनकी टीम ने किया है
2013 में क्लैरियन क्लिपरटन जोन में जीवों द्वारा ऑक्सीजन के उपयोग पर एक अध्ययन हुआ था
इससे पहले वैज्ञानिकों का मानना था कि धरती पर ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत केवल फोटोसिंथसिस है
रिसर्च के दौरान इस क्षेत्र में पॉलीमेटालिक नोड्यूल्स नाम के कोयले जैसे मिनरल्स भी पाए गए हैं
इन नोड्यूल्स में लोहे और मैंगनीज के तत्व शामिल हैं
वैज्ञानिकों ने पाया कि ये नोड्यूल्स बिना फोटोसिंथसिस के ऑक्सीजन उत्पन्न कर सकते हैं
डार्क ऑक्सीजन की खोज से जीवन की उत्पत्ति के बारे में वैज्ञानिकों की समझ में नया दृष्टिकोण आ सकता है