Viral

चीन चांद से क्या चुरा रहा है, दुनिया में बढ़ी टेंशन

By Khushi Srivastava

Aug 28, 2024

चीन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में नया मिशन शुरू किया है, चीन चांद से धरती पर कार्गो लाने की योजना बना रहा है

Source: Pinterest

इस कार्गो में हीलियम-3 के साथ कई अन्य कीमती चीजें भी होंगी

इनकी सुरक्षा के लिए, इसे एक कैप्सूल के जरिए धरती पर लाया जाएगा ताकि कोई नुकसान न हो

इसके लिए चीन एक मैग्नेटिक लॉन्चर चांद पर लगाने की कोशिश कर रहा है

यह लॉन्चर लगभग 165 फुट लंबा होगा और इसकी गति 2.38 किलोमीटर प्रति सेकंड होगी

जब इसकी स्पीड 8568 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी, तो यह कैप्सूल को धरती की ओर फेंक देगा

इस मिशन के लिए चीन ने 1800 करोड़ रुपये का बजट तय किया है

चीन के शोधकर्ताओं का कहना है कि 20 टन हीलियम लाने से अगले एक साल तक बिजली की कोई समस्या नहीं होगी

धरती पर हीलियम-3 की मात्रा केवल 0.5 टन है, जबकि चांद पर इसकी मात्रा 1 मिलियन टन से अधिक होने की संभावना है

वैज्ञानिकों की योजना है कि 2030 तक चांद पर लॉन्चर स्थापित कर लें और 2045 तक वहां से कीमती संपदा लाना शुरू कर दें