viral
क्या होता है
तख्तापलट
,
सरकार
के खिलाफ क्यों होती है
बगावत?
By Deva Abhishek
August 05, 2024
आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि तख्तापलट क्या होता है?
यह एक ऐसी स्थिति होती है जब सशस्त्र बल या फिर विपक्षी पार्टी किसी देश में चुनाव कराए बिना बलपूर्वक या प्रसिद्ध शब्दावली का प्रयोग करें
बंदूक के दम पर जनता द्वारा चुनी गई सरकार को सत्ता से बेदखल कर देती है और खुद काबिज हो जाती है
इसे अंग्रेजी में कूप (Coup) कहते हैं. जब किसी देश की सेना तख्तापलट करती है तो इसे मिलिट्री कूप या सैन्य तख्तापलट कहते हैं
जनविद्रोह या गृहयुद्ध के हालात भी तख्तापलट के प्रमुख कारण बनते हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया दुनिया में सबसे अधिक तख्तापलट देखने वाला देश है
दुनिया के विभिन्न देशों में 1950 से 1989 यानी 39 सालों में 350 तख्तापलट हुए
तख्तापलट के जरिए जो शासन स्थापित होता है, वह प्रकृति में तानाशाही होता है, क्योंकि उस शासन को जनता ने नहीं चुना होता.