Viral

Olympics के Symbol में पांच रिंग का क्या मतलब होता है?

By Khushi Srivastava

July 28, 2024

ओलंपिक खेल का आयोजन हर 4 साल के अंतराल पर होता है

Source: Pexels

26 जुलाई से इस बार के पेरिस ओलंपिक्स 2024 का आगाज हो चुका है, जिसमें 117 भारतीय एथलीट्स ने हिस्सा लिया है

तो क्या आप जानते हैं ओलंपिक के प्रतीक में पांच रंगीन रिंग क्यों होते हैं, उनका क्या मतलब होता है

दरअसल ये पांच रिंग्स एथलीट्स की भागीदारी को दर्शाता है और इनका डिजाइन पांच महाद्वीपों के संघ को दर्शाता है - अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूरोप

यूरोप के लिए नीला

एशिया के लिए पीला

अफ्रीका के लिए काला

ऑस्ट्रेलिया या ओशिनिया के लिए हरा

अमेरिका के लिए लाल