Viral

किस वजह से आती है बाढ़

By Khushi Srivastava

July 08, 2024

बरसात के मौसम में कई जगहों पर बाढ़ आ जाती है

Source: Pexels

बाढ़ झीलों, नदी के किनारों और समुद्री तटों के पास आती है

ज्यादातर बाढ़ नदियों से ही आता है

इससे नदियों में उफान आ जाता है

ऐसे में नदियों का पानी आस-पास के क्षेत्रों में भर जाता है

भारत में ज्यादातर बाढ़ बरसात के वजह से ही आता है