Viral

बालों में किन वजहों से पड़ते हैं जुएं ?

By Khushi Srivastava

Aug 13, 2024

बहुत से लोग अपने बालों में पड़े जुओं से परेशान रहते हैं

Source: Freepik

जुएं आमतौर पर सीधे संपर्क के जरिए फैलती हैं, जैसे कि कंघी, तौलिया, या बिस्तर

गंदे और अनहाइजीनिक बालों में जुएं जल्दी पनप सकती हैं

हालांकि जुएं साफ बालों में भी हो सकती हैं

स्कूल या डे-केयर में जा रहे बच्चों में जुएं आसानी से फैल सकती हैं

खेल के दौरान नजदीकी संपर्क से जुएं फैल सकती हैं

जुओं की वजह से बाल डैमेज हो जाते है

जुओं का पूरी तरह से उपचार न होने पर वे दोबारा पनप सकती हैं और फैल सकती हैं