Bollywood

Wedding Outfits Ideas: शादी के बाद होने वाले फंक्शन में स्टाइल करें ये आउटफिट, देखें सेलिब्रिटी लुक्स

By Arpita Singh

OCT 10,2024

शादी के बाद होने वाले फंक्शन खास होते हैं, जहाँ दुल्हन को हर बार नए और ट्रेंडी लुक्स के साथ दिखना जरुरी भी होता है और पसंद भी होता है। 

शादी के बाद के फंक्शन में आप ये  आउटफिट्स कैरी करें, यह परफेक्ट होते हैं, क्योंकि ये आपको फ्रेश और ग्रेसफुल लुक देते हैं।

कियारा आडवाणी ने एक तस्वीर में पर्ल एम्ब्रॉयडरी वाला क्रॉप टॉप पहना है, जिसके साथ उन्होंने दुपट्टे को भी कैरी किया है। 

 यह आउटफिट हल्के पीच शेड में दिख रहा है। आप भी इसी तरह के कलर का क्रॉप टॉप खरीदकर पोस्ट वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं। 

शादी के बाद होने वाले फंक्शन्स में अगर आप खुशी कपूर की तरह शरारा कैरी करें तो आप बहुत ही खुबसूरत लगेंगे।

इस शरारा सूट में मिरर वर्क का खूबसूरत डिज़ाइन है, और इसे ऑफ-शोल्डर स्टाइल में बनाया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश और यूनिक बनाता है। 

शादी के बाद होने वाले फंक्शन्स के लिए आप अनारकली फ्राक सूट भी कैरी कर सकती हैं, जिसके लिए सारा अली खान के इस सूट लुक को ट्राई कर सकती हैं। 

 इस सूट में गोटा वर्क, स्टोन, और मोतियों का बारीक है, जिससे यह सूट हैवी और बेहद सुंदर नजर आ रहा है।

आप इस तरह का सूट अपने घर की शादी के पोस्ट-फंक्शन्स में पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।