BOLLYWOOD

Wedding Lehenga: इस वेडिंग सीजन दुल्हन जरूर ट्राई करें नोरा फतेही वाला ये लहंगा

By ANJALI DAHIYA

Jul 08, 2024

शादी के लिए खूबसूरत लहंगा खरीदना चाहती हैं, तो नोरा फतेही का ये लहंगा ट्राई कर सकती हैं

शादी के वक्त दुल्हन के लिए लहंगा बहुत मायने रखता है. हर दुल्हन की इच्छा होती है, कि वह खूबसूरत दिखे 

अगर आप भी खूबसूरत लहंगे की तलाश में हैं, तो नोरा फतेही का ये लुक ट्राई कर सकती हैं 

नोरा फतेही का ये मरून कलर का ब्राइडल लहंगा, आप अपनी शादी में पहन कर खूबसूरत दिख सकती हैं 

इस खूबसूरत लहंगे के साथ आप ग्रीन कलर का मोतियों वाला हार सेट कैरी करें, यह आप पर अच्छा लगेगा 

आप इस लहंगे के साथ वी शेप का डिजाइनर ब्लाउज बनवाएं, साथ ही भरा हुआ मरून कलर का दुपट्टा भी कैरी करें 

आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी मेकअप के साथ हाथों में गोल्डन बैंगल्स और फ्लावर वाली फिंगर रिंग पहन सकती हैं