Lifestyle

 हरियाली तीज पर खूबसूरत दिखने के लिए पहनें ये खास हरी साड़ियां 

By- Yogita Tyagi

August 07, 2024

देश में आज धूमधाम से हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है

Source: Google Images

हरियाली तीज पर महिलाएं हरी साड़ियां, चूड़ियां पहनती हैं 

Source: Google Images

इस दिन हरे रंग के ऑउटफिट्स पहनने का क्रेज बहुत अधिक है 

Source: Google Images

यदि आप भी हरियाली तीज पर सुंदर दिखना चाहती हैं , तो हरे रंग के इन आउटफिट्स को पहन सकती हैं 

Source: Google Images

हरियाली तीज पर यदि आप साड़ी पहनकर अपना जलवा बिखरेना चाहती हैं तो ये मिरर वर्क वाली यह साड़ी आपकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देगी 

Source: Google Images

तीज पर आप ग्रीन कलर का थ्री पीस भी पहन सकती हैं यह बाजार या मॉल में आसानी से उपलब्ध होगा या फिर टेलर से भी बनवा सकती हैं 

Source: Google Images

अनुष्का शर्मा की इस ग्रीन साड़ी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था नेट से बनी ये साड़ी भी आपके खूबसूरती में चार चांद लगा देगी 

Source: Google Images

हरियाली तीज पर आप चाहें तो शॉर्ट फ्रॉक पहनकर नीचे प्लाजो ड़ाल सकती हैं हरे रंग की ये शॉर्ट फ्रॉक और प्लाजो आपके लुक को सुंदर बना देगी 

Source: Google Images