Lifestyle

Date पर पहनें ये कपड़े, Partner हो जाएगा Impress

By Simran Sachdeva

August 17, 2024

डेट पर जाने के लिए हर कोई परफेक्ट लुक चाहता हैं

जिसके लिए आपको अपने ड्रेसिंग सेंस पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है 

अगर आप भी पहली बार डेट पर जा रही है तो इन कपड़ो को पहन सकती हैं

कंफर्ट के साथ खूबसूरत दिखना चाह रही है तो आप क्यूट सा टॉप और जींस पहन सकती हैं

डेट पर परफेक्ट लुक के लिए रिब्ड क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग फिटिंग स्कर्ट ट्राई करें

इसके अलावा, वन शोल्डर टॉप के साथ जींस या फिर लेदर पैंट्स को पेयर कर सकती हैं

प्रिटी लुक के लिए फ्रिल वाली ड्रेस के साथ स्नीकर को ट्राई कर सकती हैं

ये आउटफिट डे डेट और कॉफी डेट के लिए बेस्ट है, जो आपकी लुक को बेहतरीन बनाएंगे