Lifestyle
By Khushi Srivastava
Aug 30, 2024
साड़ी में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो किसी खास मौके के हिसाब से साड़ी का रंग और डिजाइन चुनें। हल्की या भारी साड़ी अपनी पसंद के अनुसार लें
Source: Pinterest
साड़ी पहनने से पहले एक स्कर्ट और ब्लाउज़ अच्छे से पहन लें। स्कर्ट को कमर पर सही से फिट करें
साड़ी का एक छोर लेकर कमर के चारों ओर लपेटें और इसे स्कर्ट के अंदर छुपा दें। फिर साड़ी के बाकी हिस्से को फोल्ड (प्लेट) करें
साड़ी की फोल्ड्स को स्कर्ट के अंदर डालें और पिन से सुरक्षित करें ताकि ये जगह पर रहें
साड़ी का पल्लू (आखिरी हिस्सा) एक कंधे पर डालें और इसे सही से सेट करें। आप इसे सामने भी लटका सकते हैं या एक तरफ रख सकते हैं
साड़ी के प्लेट्स और पल्लू को पिन्स से अच्छे से सेट करें ताकि ये गिरें नहीं
साड़ी के साथ मेल खाते गहनों का इस्तेमाल करें जैसे चूड़ियां, हार और झुमके
साड़ी पहनने के बाद एक बार शीशे में अपना लुक जरुर देख लें
इन आसान स्टेप्स से आपकी साड़ी स्टाइलिश और खूबसूरत लगेगी