By Ritika
Sep 09, 2024
बाहर जाते समय हम अपने साथ पानी की बोतल साथ में लेकर चलते हैं। लेकिन अगर आप इसकी साफ-सफाई को नजर अंदाज कर देते हैं तो थोड़ा सा सतर्क होने कि आपको जरूरत है
Source-Pexels
क्योंकि इससे आपके पानी की बोतल की सतह पर हानिकारक बैक्टीरिया जगह बना लेते हैं, जो आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं
एक रिपोर्ट के मुताबकि, वॉटर बॉटल को रोज वॉश करना चाहिए लेकिन हफ्ते में 2 दिन गरम पानी से जरूर क्लीन करना चाहिए। क्योंकि इसे साफ न करने से बुखार, पेट खराब, बाल झड़ना जैसे परेशानी हो सकती है
इसे साफ करने के लिए आप सबसे पहले गर्म पानी और डिश साबुन लें। गर्म पानी को बोतल में डालें, और उसमें कुछ बूंदें डिश साबुन की डालें फिर इसे अच्छे से हिलाकर मिक्स करें
इसके बाद बॉटल को ब्रश की मदद से अंदर तक क्लीन करें। फिर प सिरके वाली पानी से बोतल को साफ कर लीजिए
बोटल में 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालिए, फिर इसमें 1 कप सफेद विनेगर डालें। फिर बॉटल को हिला कर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दीजिए
इसके बाद मिक्सचर को बॉटल में 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें अब आप बॉटल को ब्रश से साफ करके साफ पानी से धो लीजिए