Lifestyle

ग्रीन टी के पानी से धो ले चहरा फिर देखें जादू

By Khushi Srivastava

Oct 11, 2024

ग्रीन टी सेहत के लिए तो अच्छी होती है

Source: Pinterest

लेकिन क्या आप जानते हैं ग्रीन टी के पानी से मुंह धोने से क्या होगा

ग्रीन टी में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं

ये त्वचा को free radicals से बचाते हैं

ग्रीन टी का पानी त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करता है

इससे redness और irritation से राहत मिलती है

नियमित उपयोग से ग्रीन टी त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का कर सकती है

यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है

इससे त्वचा निखरी और मुलायम बनती है